नयनों में गुरु-चरण (विचि अखी गुर पैर धराई)

Humbly request you to share with all you know on the planet!

एक पहाड़ी राजा का मंत्रा जो श्री गुरु गोबिन्द सिंह साहिब जी का सिख बन गया था, उसे सजा के तौर पर अंधा कर दिए जाने के लिए यातनाएँ दी गयीं। उसे बाहर एकान्त मे ले जाया गया और आँखों में गर्म सलाखें चुभो दी गयीं। उन अज्ञानियों ने अपनी ओर से उसे अंधा कर के एकान्त में फेंक दिया। उस समय दशमेश पिता (श्री गुरु गोबिंद सिंह) जी अपने दरबार में सुशोभित थे। जैसे ही मन्त्रा की आँखों में सलाखें चुभोई गयीं, उसी वक्त दशमेश पिता जी के दोनों चरणों से खून के फव्वारे फूट पडे़। सिख बहुत हैरान हुए। उन्होंने विनती करते हुए पूछा- महाराज ! यह कैसा कौतुक है। उधर सिख (मंत्रा) उठा, उसके नेत्रा ज्यों के त्यों ठीक थे। वह चलता हुआ गुरु-दरबार में पहुँच गया। गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के चरण-कमलों में माथा टेकने के बाद पूछा- हे सच्चे पातशाह ! ये चरण तो मेरे नेत्रों में बसे हुए थे, इन की छवि (तस्वीर) तो साफ़ थी, ये पट्टियाँ तो नहीं बंधी हुई थी। इस पर श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज ने फ़रमाया- हे सिख! यह सब तो तुम्हारी मेहरबानी है। तुम ने इन चरणों को नेत्रों में बसाया हुआ था। उन मूर्ख लोगों ने तो तुम्हारे नेत्रों में सलाखें चुभोईं, जिन में हमारे चरण बसे हुए थे। इसलिए वह सलाखें हमारे चरणों में आ चुभीं तो घाव देखकर सिखों ने यहां पट्टियाँ बांध दी-

सभु दिनसु रैणि देखउ गुरु अपुना

विचि अखी गुर पैर धराई।।
हे सच्चे पातशाह, दिन-रात श्वास-श्वास में तुम्हें ही देखता रहूँ। हे सच्चे पातशाह, मेरे ये नेत्रा तेरे पवित्र चरणों का निवास-स्थल बन जाएँ।

पिता जी इस संदर्भ में एक साखी सुनाया करते थेः

गुरु के चरण हृदय में धारो (गुरु के चरण रिदै लै धारउ)
एक बार राधा जी तीर्थयात्रा करते हुए द्वारिका पहुँचीं। भगवान श्रीकृष्ण की रमणियों को जब यह खबर पहुँची कि राधा जी तीर्थ-यात्रा करते हुए यहाँ आई हुई हैं तो उन्होंने उनके गोबिन्द प्रेम की परीक्षा लेने के लिए एक युक्ति सोची। रानियों ने राधा जी को पीने के लिए उबलते हुए दूध का एक गिलास भर कर उन्हें पेश किया। जब राधा जी को यह पता लगा कि दूध का गिलास स्वयं उनके प्रिय भगवान श्रीकृष्ण की रानी पेश कर रही हैं तो उन्होंने प्यार और सम्मान के साथ गिलास के उस उबलते हुए दूध को पी लिया। रात्रि के समय जब भगवान कृष्ण विश्राम करने लगे तो रानियाँ उनके चरण दबाने लगीं। जैसे ही उन्होंने चरण स्पर्श किए तो देखा कि भगवान के श्रीचरण तो छालों से भरे हुए हैं। अपने हाथ पीछे खींचते हुए विनम्रतापूर्वक उन्होंने पूछा- महाराज, यह कैसा कौतुक है? भगवान श्रीकृष्ण ने फ़रमाया कि आपको पता है कि हमारे चरण स्थायी रूप से कहाँ निवास करते हैं। आप ने जिस राधा को उबलता हुआ दूध पिलाया है, उसी राधा के हृदय में ये चरण बसे हुए हैं। आप के द्वारा दिए गए उबलते हुए दूध को जब राधा ने पिया तो वह सारा गरम दूध मेरे चरणों पर आ गिरा। सो, यह सारी मेहरबानी तो आप की ही है।
गुरु के चरण रिदै लै धारउ।
गुरु पारब्रहमु सदा नमसकारउ।।

जिस सिख ने अपने नेत्रों को गुरु-चरणों का वास बना लिया हो, जिनके नेत्रों में गुरु-चरण बसते हों, वे नेत्रा पूजनीय हैं।

‘जिथे बाबा पैर धरे, पूजा आसण थापण सोआ।’

ऐसे नेत्रों वाला मनुष्य, ऐसे नेत्रों वाला सिख चरणों की ज्योति से प्रकाशित एक मंदिर है। वह जिसे भी देखता है, उसके भाग्य जाग उठते हैं। उसकी नज़र में गुरु-चरणों के प्रकाश का जादुई असर होता है। हे

मेरे प्यारे गुरु नानक, इन आँखों की ज्योति बुझने से पहले तेरे दर्शनों का सौभाग्य प्राप्त हो जाए।

मैं उस नौंवे गुरु नानक के दर्शनों के लिए तरसता और बिलखता हूँ, जिसके दर्शन करता हुआ भाई मतिदास आरे से दो टुकड़ों में चीरा जाता हुआ भी आह नहीं भरता, वह पलकें नहीं झपकता, अपलक दर्शन करता हुआ वह गुरु तेग बहादुर साहिब जी के निरंकार स्वरूप के परमानंद में ऐसे लीन हो जाता है, जैसे जल में जल लीन होता है।

नानक लीन भइओ गोबिंद सिउ
जिउ पानी संगि पानी।।